विश्व TB दिवस पर विशेष -24 मार्च 2015

डायबिटीज के मरीजों
में T B होने की संभावना सामान्य जन से तीन गुना ज्यादा होती है | डायबिटीज के मरीजों में T B ज्यादा विकराल रूप लेती है और इसकी फिर से होने की संभावना (recurrence ) ज्यादा होती है | डायबिटीज के मरीजों में T B से मृत्यु दर ज्यादा होती है| हर T B के मरीज की शुगर जांच जरुरी है|
T B के सामान्य लक्षण
तीन हफ्ते से ज्यादा का बुखार और खांसी , भूख का न लगना और वजन का घटना |
T B और डायबिटीज एक खतरनाक जोड़ी है इसका इलाज़ अच्छे से होना जरुरी है
Comments
Post a Comment